गत 27 सितंबर को बुजुर्ग महिला गीता बाई शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर बताया था कि न्यायालय के माध्यम से उनको 29 अगस्त 1996 में अपने पति के पुश्तैनी मकान में बंटवारे में हिस्सा मिला लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिल रहा है। रिश्तेदार द्वारा नगरपालिका के पीछे वार्ड नंबर 06 में स्थित मकान में बंटवारे के बावजूद कब्जा नहीं मिलने से महिला कॉलेज के पीछे किराये के मकान में रह रहीं थी।
इस मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए. इसके बाद तहसीलदार संजय जैन एवं नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला को उनके हिस्से में आए मकान में 4 नवंबर को कब्जा दिला दिया गया। अपने पति के पुश्तैनी मकान में कब्जा मिलने से वे प्रसन्न हो उठीं और भावुक होकर बुजुर्ग महिला ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर को धन्यवाद दिया और आशीर्वाद दिया।
आप जुग जुग जिएं और खूब तरक्की करें- उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा को माला पहनाने के साथ ही आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे आपके न्याय से 27 साल बाद मेरा मकान मिल गया है. आप जुग जुग जिएं और खूब तरक्की करें।