scriptजब कलेक्टर को आशीर्वाद देने कलेक्ट्रेट पहुंच गई महिला… | Sheopur Collector Shivam Verma News | Patrika News
श्योपुर

जब कलेक्टर को आशीर्वाद देने कलेक्ट्रेट पहुंच गई महिला…

कलेक्टर को माला पहनाकर वृद्धा बोली जुग जुग जियो बेटा, 27 साल बाद महिला को मकान पर कब्जा मिला

श्योपुरNov 10, 2022 / 03:46 pm

deepak deewan

sheopur_collector_shivam_verma_news.png

27 साल बाद महिला को मकान पर कब्जा मिला

श्योपुर. एक वृद्ध महिला बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने जैसे ही कलेक्टर को चैंबर से बाहर निकलते देखा तो उन्हें न केवल माला पहना दी बल्कि मिठाई भी खिलाई। इतना ही नहीं महिला ने कलेक्टर को आशीर्वाद भी दिया. दरअसल जनसुनवाई में आवेदन देने पर महिला को अपने पुश्तैनी मकान पर कलेक्टर ने कब्जा दिला दिया था. इससे वे बहुत खुश थीं और कलेक्टर को आशीर्वाद देने पहुंच गईं.
गत 27 सितंबर को बुजुर्ग महिला गीता बाई शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर बताया था कि न्यायालय के माध्यम से उनको 29 अगस्त 1996 में अपने पति के पुश्तैनी मकान में बंटवारे में हिस्सा मिला लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिल रहा है। रिश्तेदार द्वारा नगरपालिका के पीछे वार्ड नंबर 06 में स्थित मकान में बंटवारे के बावजूद कब्जा नहीं मिलने से महिला कॉलेज के पीछे किराये के मकान में रह रहीं थी।
इस मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए. इसके बाद तहसीलदार संजय जैन एवं नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला को उनके हिस्से में आए मकान में 4 नवंबर को कब्जा दिला दिया गया। अपने पति के पुश्तैनी मकान में कब्जा मिलने से वे प्रसन्न हो उठीं और भावुक होकर बुजुर्ग महिला ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर को धन्यवाद दिया और आशीर्वाद दिया।
आप जुग जुग जिएं और खूब तरक्की करें- उन्होंने कलेक्टर शिवम वर्मा को माला पहनाने के साथ ही आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे आपके न्याय से 27 साल बाद मेरा मकान मिल गया है. आप जुग जुग जिएं और खूब तरक्की करें।

Hindi News / Sheopur / जब कलेक्टर को आशीर्वाद देने कलेक्ट्रेट पहुंच गई महिला…

ट्रेंडिंग वीडियो