श्योपुर

श्योपुर में 32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, इनमें 10 संवेदनशील और 3 अतिसंवेदनशील

-शिक्षा विभाग ने शुरू की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मार्च में होगी बोर्ड परीक्षाएं, 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

श्योपुरDec 31, 2022 / 10:59 am

jay singh gurjar

श्योपुर में 32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, इनमें 10 संवेदनशील और 3 अतिसंवेदनशील

श्योपुर,
शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए मार्च में होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दी है। जिसके मुताबिक इस बार जिले में 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
जिन पर 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।वहीं 32 केंद्रों के अलावा इस बार 4 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्ष मंडल भोपाल के निर्देशानुसार जिले में अब परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके तहत इस बार जिले में 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जबकि 4 परीक्षा केंद्र रिजर्व भी रखे गए हैं। इसके साथ ही 32 निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 19 परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 10 केंद्र संवेदनशील और 3 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं।
12 हजार से अधिक रहेंगे परीक्षार्थी

शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए फरवरी-मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा में जिले में 12 हजार 819परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 11 हजार 703 नियमित छात्र होंगे, जबकि 1146 छात्र-छात्राएं प्राइवेट होंगे। इसके साथ ही जिले में कुल 7079 छात्र 10वीं में पंजीकृत हैं, जबकि 5740 छात्र 12वीं की कक्षा में पंजीकृत हैं।
फैक्ट फाइल

32-परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिले में

04-परीक्षा केंद्र रखे गए हैं रिजर्व19-परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी के

10-परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी के03-परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील

12-हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

Hindi News / Sheopur / श्योपुर में 32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, इनमें 10 संवेदनशील और 3 अतिसंवेदनशील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.