
श्योपुर जिला पंचायत के 11 वार्डों में 112 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
श्योपुर,
पंचायत चुनावों के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में श्योपुर जिला पंचायत के 11 वार्डों में कुल 112 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं जिले की तीनों ही जनपद पंचायतों के 65 वार्डों में कुल 362 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। अब 10 जून तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे।
गत 30 मई से चल रही नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के तहत सोमवार को अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के विभिन्न वार्डों में कुल 71 नामांकन दाखिल हुए, जबकि इससे पहले 41 नामांकन भरे जा चुके थे, लिहाजा जिला पंचायत के सभी 11 वार्डों के लिए कुल 112 नामांकन पत्र भरे गए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य के साथ ही तहसीलस्तर पर जनपद सदस्य के नामांकन पत्र भरे गए। जिसमें इसमें श्योपुर जनपद पंचायत के 25 वार्डों में 111 नामांकन भरे गए, वहीं विजयपुर जनपद पंचायत के 25 वार्डों में 198 और कराहल जनपद पंचायत 15 वार्डों में 53 नामांकन दाखिल हुए। कराहल जनपद के वार्ड क्रमांक 14 में एक ही नामांकन दाखिल हुआ।
अब नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 30 मई से 6 जून तक नामांंकन भरने की प्रक्रिया चली, उसके बाद अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके तहत आज 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद 10 जून को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया होगी।
सरपंच के नामांकन के लिए लगी रही भीड़
पंचायत चुनावों के तहत सरपंच और पंच पदों के नामांकन भरने के लिए 35 क्लस्टर बनाए गए थे। जहां सोमवार को अंतिम दिन देर शाम तक नामांकन भरने के लिए कतारें लगी रही।
Published on:
06 Jun 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
