श्योपुर

बिजली, पानी और सडक़ को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, घेरी कलेक्ट्रेट

-कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-विदेश से महंगा कोयले की खरीद से बिजली में भाजपा का भ्रष्टाचार

श्योपुरMay 19, 2022 / 08:51 pm

jay singh gurjar

बिजली, पानी और सडक़ को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, घेरी कलेक्ट्रेट

-कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले-विदेश से महंगा कोयले की खरीद से बिजली में भाजपा का भ्रष्टाचार
श्योपुर,
शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में हो रही बिजली कटौती, बिगड़ी पेयजल व्यवस्था और सडक़ों व पुलियाओं की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस गुरुवार को सडक़ पर उतरी। इस दौरान कांग्रेस ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और नारेबाजी करे हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसी रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां नारेबाजी करते हुए 20 मिनट तक प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार संजय जैन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें जिले की बिगड़ी बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुधारने की मांगउठाई, वहीं गत वर्ष बाढ़ और बारिश में खराब हुई सडक़ों और पुलियाओं की मरम्मत की मांग रखी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि जब गेहंू में किसानों को बेहतर दाम जब मिलने जा रहे थे, तब मोदी की सरकार ने विदेशी निर्यात रोक दिया, लेकिन शिवराज सरकार जब भारतीय कोयले की जगह विदेश से महंगा अरबों का बिजली के नाम पर कोयला मंगा रही है तो उसके लिए रास्ते खुले है, क्योंकि इसमें भाजपाई भ्रष्टाचार है। चौहान ने कहा कि श्योपुर जिले के गावों में 15 घंटे से ज्यादा कटौती दिन रात में की जा रही है, वही शहर में भी कटौती जारी है। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान योगेश जाट, भोलानाथ चौहान, कमल शर्मा, रामकुमार उमरैया, रामशंकर धीरोली, अब्दुल हमीद भोला, सुजीत गर्ग, कैलाश गर्ग, प्रदीप जाट, मांगीलाल सुमन सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Hindi News / Sheopur / बिजली, पानी और सडक़ को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, घेरी कलेक्ट्रेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.