15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर चहुंओर छाई सतरंगी छटा

-श्योपुर में शहर सहित जिले भर में हर्षाेल्लास से मना रंगों का त्योहार

less than 1 minute read
Google source verification
होली पर चहुंओर छाई सतरंगी छटा

होली पर चहुंओर छाई सतरंगी छटा

श्योपुर,
दो साल तक कोरोना की बंदिशों में मना रंगों का त्योहार इस बार स्वच्छंद वातावरण में मनाया गया। यही वजह रही कि खुशियों के रंग और उत्साह के साथ लोगों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। जिसके चलते चहुंओर होली की हुड़दंग और हुरियारों की उमंग-मस्ती नजर आई। यही नहीं जनप्रतिनिधियों, अफसरों और नेताओं ने भी रंग-गुलाल उड़ाए।


शहर सहित जिले भर में होली पर सड़कें रंग और गुलाल से सराबोर नजर आई तो आसमान पर भी सतरंगी छटा छाई नजर आई। शुक्रवार को धूलेंडी के अवसर पर सुबह सबेरे से लोग हाथों में रंग गुलाल लिए गली मोहल्लों में नजर आए और लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें सतरंगी त्यौहार पर रंगों में रंग दिया। सुबह सबेरे से शुरू हुई होली की खुमारी, दोपहर तक रही। रंगों के इस त्यौहार में महिला और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। महिला और बच्चों के द्वारा भी रंगों से एक दूसरे को जमकर सराबेार किया गया। जहां बच्चों के द्वारा अपने परिजनों और मिलने वालों पर रंगों की वर्षा की गई वहीं महिलाओं और युवतियों ने भी होली पर्व पर आपस में खूब रंग-गुलाल मला।


अंचल में भी रही होली की धूम
ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही ग्रामीणजन अपने घरों से निकलने लगे और रंग-गुलाल की मस्ती से सराबोर होने लगे। जिले के बड़ौदा, विजयपुर, कराहल, वीरपुर, मानपुर, ढोढर, सोंई, रघुनाथपुर, दांतरदा, सेसईपुरा, इकलौद, गसवानी, सहसराम आदि कस्बों सहित जिले भर में होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया और रंग गुलाल बरसाए गए। ग्रामीण अंचल में तो दिनभर होली की मस्ती जारी रही।