बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूल वैन चालक की लापरवाही का ये वीडियो जिले के अंतर्गत आने वाली विजयपुर तहसील के ग्रमा इकलोद का है, जहां क्वारी नदी का पानी तेज रफ्तार से पुलिया के ऊपर से होकर बह रहा है। इस बीच वहां बच्चों से भरा एक स्कूल वाहन पहुंचा। चालक कुछ देर के लिए तो रुका, लेकिन अचानक ही उसने स्कूल वाहन स्टार्ट किया और मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए नदी पार करने के लिए वाहन तेज बहाव के बीच डाल दिया। इस बीच पुलिया के दोनों तरफ खड़े लोगों ने उसे रोकने के लिए काफी आवाजें भी लगाईं, पर उसने किसी की न सुनी और वाहन दौड़ाते हुए पुलिया के पार निकल गया।
अटकी रह गई लोगों की सांसें
इस घटना को जिस किसी ने भी देखा, कुछ देर के लिए तो उन सभी की मानों सांसे ही अटकी रह गईं। दोनों छोर पर मौजूद लोग स्कूल वाहन चालक को रुकने की आवाजें लगाते रहे, लेकिन जब उसने गाड़ी पानी के बहाव में डाल दी तो सभी सन्न रह गए, जब तक वाहन दूसरे छोर पर नहीं पहुंच गया, तबतक उस नजारे को देखने वालों के बीच सन्नाटा सा पसर गया। यह भी पढ़ें- सोना-चादी की कीमतों में अचानक आया भारी उछाल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट