Good news for wild life lovers : वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए एक और खुश खबरी…प्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की तरह ही प्रोजेक्ट एलीफेंट भी शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने अब कूनो को केंद्रीय ईको टूरिज्म का सेंटर बनाने की तैयारी कर ली है… सीएम ने वन अफसरों को ईको टूरिज्म हब बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है…
श्योपुर•Feb 27, 2024 / 08:12 am•
Sanjana Kumar
Good news for wild life lovers : प्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर की तरह ही प्रोजेक्ट एलीफेंट भी शुरू होगा। कूनो केंद्रीय ईको टूरिज्म का सेंटर बनेगा। ये बातें केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने कहीं। वे कूनो व गांधीसागर (मंदसौर) में चीता पुनस्र्थापना परियोजना की समीक्षा कर रहे थे। सेसईपुरा में सीएम डॉ. मोहन यादव के आग्रह पर मंत्री यादव ने प्रोजेक्ट एलीफेंट की जानकारी दी। सीएम ने वन अफसरों को ईको टूरिज्म हब बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। वे बोले- इसे अर्थव्यवस्था से जोड़ दो लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। गांधीसागर अभयारण में भी ऐसी गतिविधियां होंगी। सेसईपुरा में सभा में भील-भिलाला जनजातियों के जाति प्रमाण न बनने पर सीएम बोले- 3 माह में समस्या दूर करेंगे। हम लोगों को कागज का टुकड़ा भी न दे सके तो सरकार चलाने से क्या फायदा।
Hindi News / Sheopur / good news: प्रोजेक्ट टाइगर, चीता के बाद अब यहां शुरू होगा प्रोजेक्ट एलिफेंट