श्योपुर। मध्य प्रदेश में बेखौफ रेत माफिया ने एक बार फिर रेत से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली छुड़ाने के लिये पुलिस के साथ मारपीट की। बदमाशों ने पहले विजयपुर तहसील स्थित गढ़ी चैक पाइंट पर एएसआई और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, फिर धमकाते हुए रेत से भरी टै्रक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गये। बताया जा रहा है कि रेत माफिया से पुलिसकर्मियों का विवाद एंट्री लेकर ट्रेक्टर ट्रॉली रोकने को लेकर हुआ था।