श्योपुर को राजस्थान के कोटा, खातोली और इटावा सहित कई शहरों से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के लिए पार्वती नदी पर पुल बना है। बारिश की वजह से नदी पिछले 15 से 17 घंटों से पानी में डूबा हुआ है। इस वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद है। सुबह सवा 10 बजे तक नदी के पुल के ऊपर घुटने- घुटने भर के करीब पानी है। लेकिन लापरवाही देखिए की वाहन चालक नदी का जलस्तर और कम होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। पुल पर पानी होते हुए भी जबरन उसे पार करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- बिना फिटनेस और बीमा के यहां चल रही हैं स्कूल वैन, छत पर बैठाकर बच्चों को छोड़ा जा रहा स्कूल
सामने आया वीडियो कर देगा हैरान
घटना का एक वीडियो बी सामने आया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह नदी के पुल पर वाहन चालक और पैदल लोग लापरवाही बरतते हुए पुल पार कर रहे हैं। पुल पर पानी होते हुए भी यात्री बसों से लेकर दो पहिया वाहनों और दूसरे वाहनों को पानी में डूबे हुए पुल से निकाला जा रहा है। ऐसे में ये लापरवाही किसी भी अप्रिय घटना को न्योता दे रही है। कई साल पहले यहां पर एक बस हादसा हो चुका है। इस कई हादसे पुल पर लापरवाही बरतने के दौरान पूर्व में देखने को मिले हैं।