हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर पर खड़े किए कई सवाल
हेमंत कटारे ने बीते दिनों सवाल उठाए थे कि उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। हर बार उनको ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने शासन को निर्देश दिया है कि एसडीएम का तबादला श्योपुर जिले के बाहर किया जाए। उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को दी जाए।
पहले भी चुनाव आयोग के निर्देश पर कराहल जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को हटाया गया था। यहां से उन्हें हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया शिफ्ट कर दिया था।