श्योपुर

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, विजयपुर में रिटर्निंग अफसर को हटाया

MP News: मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया है।

श्योपुरNov 05, 2024 / 09:10 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। जहां रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया है। बीते दिनों उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी।

हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर पर खड़े किए कई सवाल


हेमंत कटारे ने बीते दिनों सवाल उठाए थे कि उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। हर बार उनको ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने शासन को निर्देश दिया है कि एसडीएम का तबादला श्योपुर जिले के बाहर किया जाए। उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को दी जाए।
पहले भी चुनाव आयोग के निर्देश पर कराहल जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को हटाया गया था। यहां से उन्हें हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया शिफ्ट कर दिया था।

Hindi News / Sheopur / चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, विजयपुर में रिटर्निंग अफसर को हटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.