देखें वीडियो-
जंगल छोड़ शहर में घूम रहा चीता
जंगल छोड़कर शहर में चीते के घूमने का जो वीडियो सामने आया है वो रविवार सुबह का है और पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जब चीते को देखा अपने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में चीता कच्ची सड़क पर भागता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि खुले जंगल में छोड़े गए दोनों चीते वायु और अग्नि अभी अपनी अपनी टेरिटरी बना रहे हैं। हालांकि शहर में घुसा चीता वायु है या फिर अग्नि इसका अभी पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें