श्योपुर

विजयपुर में गरजे सीएम मोहन यादव बोले- रामनिवास विभीषण जैसा, जीतू पटवारी ने वनमंत्री पर साधा निशाना

mp by election: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग, सीएम मोहन यादव और जीतू पटवारी का एक-दूजे पर तंज, आज शाम थम जाएगा प्रचार…

श्योपुरNov 11, 2024 / 08:55 am

Sanjana Kumar

mp by election: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। रविवार शाम पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाज की बैठक में कुशवाह समाज को साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, जिस तरह भगवान श्रीराम दल-बल के साथ रावण का अहंकार खत्म करने रामेश्वरम् पहुंचे तो रावण का भाई विभीषण शरण में आया। प्रभु ने माला पहनाकर कहा कि अब आप लंका के राजा बनेंगे। उसी तरह आज कुशवाहा समाज ने भी रामनिवास रावत को जीत की माला पहनाकर राजा बना दिया।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दर्जनभर गांवों का दौरा कर नुक्कड़ सभाएं कीं। उन्होंने कहा, कांग्रेस 40 साल से रामनिवास रावत को टिकट देती रही, 6 बार विधायक बनाया, 2 बार लोकसभा का टिकट दिया, बेटे को भी युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया। फिर भी उन्होंने कांग्रेस को धोखा दिया। जमीन-कॉलेज, भाइयों व अपने फायदे के लिए क्षेत्र को फिर से चुनाव में डाल दिया।

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

सोमवार शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। वोटिंग 13 को होगी। विजयपुर में भाजपा से रामनिवास रावत, कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा प्रत्याशी हैं। बुदनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस से राजकुमार पटेल हैं।
ये भी पढ़ें: Digital Arrest पर पहली बार Live Action, दुबई के कारोबारी को बचा लाई पुलिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Sheopur / विजयपुर में गरजे सीएम मोहन यादव बोले- रामनिवास विभीषण जैसा, जीतू पटवारी ने वनमंत्री पर साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.