उपचुनाव के परिणाम आने के बाद दूसरे दिन भी विजयपुर के सुनवई रोड इलाके का बाजार बंद है। शनिवार को दोपहर में ही दुकानें बंद कर दी गई थीं जिन्हें आज भी नहीं खोला गया है। सुनवई रोड बाजार सुबह करीब 8:00 बजे खुल जाता है लेकिन रविवार को 12 बजे तक ज्यादातर दुकान बंद रहीं। बताया जा रहा है कि व्यापारियों को उपद्रव की आशंका है जिसके कारण उन्होंने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी होगी तीन जिलों को जोड़नेवाली सड़क, 4 लेन को मिली मंजूरी
दरअसल विजयपुर विधानसभा में चुनाव परिणाम आने के बाद बाजारों में बदमाश उत्पात मचाते रहे हैं। चुनाव के बाद हर बार ऐसा होता आया है। असामाजिक तत्व यहां खुलेआम मारपीट करते हैं, पत्थर मारते हैं और तोड़फोड़ भी करते हैं। यही वजह है कि इस बार बाजार ही बंद रखा गया है।
इधर विजयपुर के टीआई पप्पू सिंह यादव ने कहा है कि व्यापारी भी जीत का जश्न मना रहे हैं, इसलिए दुकानेें बंद हैं। और कोई बात नहीं है। टीआई ने यह भी कहा कि जब गब्बर ही नहीं रहा तो गब्बर के आदमी कहां रहेंगे…