श्योपुर

मां ‘ज्वाला’ चीते के साथ पहली बार मस्ती करते दिखे नन्हें शावक, वीडियो हो रहा वायरल

– मां ज्वाला के साथ खेलते दिखे नन्हें शावक- कूनो नेशनल पार्क में नन्हे शावकों की धमाचोकड़ी- चारों शावकों के वीडियो आए सामने- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल

श्योपुरMay 15, 2023 / 02:56 pm

Faiz

मां ‘ज्वाला’ चीते के साथ पहली बार मस्ती करते दिखे नन्हें शावक, वीडियो हो रहा वायरल

नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए मादा चीता ज्वाला को उसके चार शावकों के जन्म के लंबे इंतजार के बाद अब उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सामने आए वीडियो में मादा चीता ज्वाला लेटी हुई दिखाई दे रही है। वहीं, उसके चारों शावक मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में दो नन्हे शावक दूध पीते दिख रहे हैं तो वहीं अन्य दो मस्ती करते अठकलियां करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि, बीते साल 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। उन्हीं में से एक मादा चीता ज्वाला भी थी। जिसका पुराना नाम शियाया था। मादा चीते ने मार्च के महीने के आखिरी दिनों में एक साथ चार शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद 29 मार्च को पहली बार उनकी कुछ सामने आई थीं। हालांकि, उस दौरान सभी शावक बहुत छोटे थे, तब वो पैदा ही हुए थे, इसलिए वो हिल भी नहीं पा रहे थे और उनकी आंखें भी ठीक से नहीं खुली थी।

 

यह भी पढ़ें- हैदराबाद से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी का औवेसी कनेक्शन, देखें रिपोर्ट


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kxzti

लेकिन, मौजूदा समय में जो वीडियो सामने आया है, उनमें चारों शावक काफी बड़े और मस्तीखोर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वो इधर – उधर घूमते और मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां लगातार चीतों की मौत की खबरें आ रही थीं, वहीं नन्हें शवकों का ये वीडियो लोगों को खासा राहत दे रहा है। लोग इस खूब पसंद तो कर ही रहे हैं, साथ ही इस वीडियो को लगातार वायरल भी किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह : ‘मुझे सिर्फ 6 बूथ जिता दो, बाकी चूल्हे में जाएं’, वीडियो वायरल

Hindi News / Sheopur / मां ‘ज्वाला’ चीते के साथ पहली बार मस्ती करते दिखे नन्हें शावक, वीडियो हो रहा वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.