लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वादा होगा पूरा- सीएम
गोवर्धन पूजा के अवसर सीएम डॉ मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा के कराहल विकासखंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को भाजपा सरकार ने ही तीन हजार रूपए देने को कहा है, उस वादे को भी पूरा किया जाएगा। लाड़ली बहनों को अभी 1250 रूपए प्रति माह दिया जा रहा है। वहीं बैगा भारिया और सहरिया समाज की बहनों को कुपोषण दूर करने के लिए प्रति माह 1500 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं।
बीते दिनों सीएम ने विजयपुर में मंच से बहनों को कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। उसे पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीने की जाएगी। वहीं वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरु कराया जाएगा।
उपनेता प्रतिपक्ष ने लाड़ली बहनों को तीन हजार देने की थी मांग
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बीते दिनों लाड़ली बहना योजना पर कहा था विजयपुर में सीएम ने मंच से बहनों के खाते में 3 हजार रूपए देने की बात कही थी। यह बात 2023 के चुनाव में भी कही गई थी। दीपावली मिठाइयों का त्योहार होता है। इस दिवाली बहनों को मीठा भी खिलाएं सरकार। 3 हजार रुपए बहनों को दिवाली के पहले दें, ऐसा किया तो मैं सीएम का जीवन भर ऋणी रहूंगा। जल्द से जल्द बहनों को तीन हजार रूपए जारी करें।