scriptनामी कंपनियों को टक्कर देगा इस राज्य का पानी, औषधीय गुणों से भरपूर है यह मिनरल वॉटर | Kuno mineral water will be full of medicinal properties | Patrika News
श्योपुर

नामी कंपनियों को टक्कर देगा इस राज्य का पानी, औषधीय गुणों से भरपूर है यह मिनरल वॉटर

औषधीय गुणों से भरपूर होगा कूनो मिनरल वॉटर, तुलसी का अर्क बनाए रखेगा पानी को शुद्ध…।

श्योपुरMay 02, 2022 / 12:09 pm

Manish Gite

sheopur1.png

 

जयसिंह गुर्जर

श्योपुर। मध्यप्रदेश का पानी अब दुनिया की नामी कंपनियों को भी टक्कर देने वाला है। इस मिनरल वॉटर की खास बात यह है कि इसमें औषधीय गुण भी मिलेंगे और स्वाद भी मिलेगा…।

विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भरता के नए सोपान गढ़ रही श्योपुर की स्वसहायता समूह की महिलाएं अब पैकेज्ड मिनरल वाटर भी बाजार में उतारेगी। इसके लिए प्लांट भी लगाया जा रहा है, जिसमें तैयार मिनरल वाटर को कूनो नेक्टर नीर के नाम से बाजार में उतारा जाएगा, जो ब्रांडेड कंपनियों के पानी को टक्कर देगा, क्योंकि इसमें स्वाद और शुद्धता के लिए तुलसी का अर्क भी मिलाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है और प्लांट लगाने के बाद टेस्टिंग का काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं की आजीविका बढ़ाने और उनके जीवनस्तर को सुधारने के लिए कई आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी के तहत कुछ समय पहले बीआरसी कार्यालय के पास सरकारी भवन में अमरूद के जूस का प्लांट लगाया गया है। अब इसी परिसर में एक मिनरल वाटर प्लांट भी लगाया जा रहा है, जिसका संचालन भी स्वसहायता समूह की महिलाएं ही करेंगी। चूंकि अमरूद के जूस की ब्रांडिंग कूनो नेक्टर के नाम से की जा रही है, लिहाजा इस पैकेज्ड मिनरल वाटर को आजीविका कूनो नेक्टर नीर के नाम बाजार में उतारा जा रहा है। बताया गया है कि इसका उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा।

 

बड़े शहरों में होगा सप्लाई

समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित किये जाने इस कूनो नेक्टर नीर मिनरल वाटर को जहां शहर के बाजारों में सप्लाई किया जाएगा, वहीं बड़े शहरों का बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही सरकारी आयोजनों में भी यही मिनरल वाटर सप्लाइ होगा।

 

बोतल में होगी पैकेजिंग और ब्रांडिंग

महिलाओं के समूह द्वारा लगाए जा रहे वाटर प्लांट में पानी पूरी तरह शुद्ध किया जाएगा और शुद्धता की कसौटी पर खरा उतरने के बाद इसकी पैकेजिंग की जाएगी। जिसमें एक लीटर की बोतल पैकेंजिंग के साथ ही 200 एमएल और 500 एमएल की बोतल पैकेजिंग की जाएगी। यही नहीं इस कूनो नेक्टर नीर में तुलसी का अर्क भी होगा। इसमें तमाम तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं) मिलाया जाएगा।

अमरूद के जूस के प्लांट स्थल के निकट ही ये मिनरल वाटर प्लांट लगाया जा रहा है। कूनो नेक्टर नीर नाम से ये पानी बाजार में उतारा जाएगा। प्लांट का संचालन महिला समूह करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x859f5v

Hindi News / Sheopur / नामी कंपनियों को टक्कर देगा इस राज्य का पानी, औषधीय गुणों से भरपूर है यह मिनरल वॉटर

ट्रेंडिंग वीडियो