बीते हफ्ते में मालवा अंचल में हुई लगातार बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर चल रही थी और बीते गुरुवार से पार्वती नदी का पानी खातौली पुल के ऊपर से बह रहा था जिसके कारण श्योपुर जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली सहित अन्य शहरों से संपर्क टूट गया था। लगातार एक हफ्ते पर पार्वती नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था जिसके कारण श्योपुर-कोटा हाइवे से सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें
सुबह-सुबह बदमाश-पुलिस में मुठभेड़, एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली, देखें वीडियो
बीते गुरुवार से बंद हुआ कोटा-श्योपुर हाइवे बुधवार को पुल से पार्वती नदी का पानी उतरने के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है और पुल पर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बता दें कि 1 जून से अभी तक श्योपुर जिले में कुल 698.94 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई है जो कि पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल इस अवधि में 486.6.64 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी।