श्योपुर

cheetah: कूनो के जंगल में छोड़े गए चीता अग्नि और वायु, देखें वीडियो

cheetah: अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुए और दो चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया…।

श्योपुरDec 04, 2024 / 08:29 pm

Shailendra Sharma

cheetah: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में 4 दिसंबर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस मनाया गया। इस दौरान कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हुए और इसके बाद 2 नर चीतों अग्नि और वायु को बड़े-बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया। बाकी चीते अभी बड़े बाड़े में ही मौजूद रहेंगे और धीरे-धीरे इन्हें भी बाड़ों से आजाद कर दिया जाएगा । पार्क प्रबंधन ने दोनों चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने का वीडियो भी जारी किया है।
देखें वीडियो-

खुले जंगल में छोड़े गए वायु-अग्नि

अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने अग्नि और वायु नाम के दो चीतों को बाड़े से आजाद कर खुले जंगल में छोड़ा है। वन्यजीव विशेषज्ञ के मुताबिक एक चीते के लिए करीब 100 वर्ग किमी क्षेत्र की जरूरत होती है। कूनो के जंगल का क्षेत्र करीब 1200 वर्ग किमी का है, इसमें 748 वर्ग किमी मुख्य जोन और 487 वर्ग किमी बफर जोन है। बता दें कि इससे पहले 1 मार्च 2023 को पहली बार चीता पवन व आशा को खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसके कुछ दिन बाद चीता गौरव (एल्टन) और शौर्य (फ्रेडी) को छोड़ा गया था। इस दौरान कई बार चीते राजस्थान और मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों तक पहुंच गए जिन्हें ट्रेंकुलाइज करके वापस कूनो में लाया गया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में बनेंगी 2300 करोड़ की नई सड़कें, सरकार ने दी मंजूरी



कूनो में वर्तमान में 24 चीते हैं

कूनो नेशल पार्क में चल रहे चीता प्रोजेक्ट में वर्तमान में 24 चीते हैं जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक हैं। सभी चीतों को बड़े बाड़ों में रखा जाता है और अब इनमें से ही दो वयस्क चीतों वायु और अग्नि को खुले जंगल में छोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें

एमपी के 21 जिलों की 41 सड़कें होंगी चकाचक, 4 महीने में पूरा होगा पायलट प्रोजेक्ट


Hindi News / Sheopur / cheetah: कूनो के जंगल में छोड़े गए चीता अग्नि और वायु, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.