देखें वीडियो-
खुले जंगल में छोड़े गए वायु-अग्नि
अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने अग्नि और वायु नाम के दो चीतों को बाड़े से आजाद कर खुले जंगल में छोड़ा है। वन्यजीव विशेषज्ञ के मुताबिक एक चीते के लिए करीब 100 वर्ग किमी क्षेत्र की जरूरत होती है। कूनो के जंगल का क्षेत्र करीब 1200 वर्ग किमी का है, इसमें 748 वर्ग किमी मुख्य जोन और 487 वर्ग किमी बफर जोन है। बता दें कि इससे पहले 1 मार्च 2023 को पहली बार चीता पवन व आशा को खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसके कुछ दिन बाद चीता गौरव (एल्टन) और शौर्य (फ्रेडी) को छोड़ा गया था। इस दौरान कई बार चीते राजस्थान और मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों तक पहुंच गए जिन्हें ट्रेंकुलाइज करके वापस कूनो में लाया गया था। यह भी पढ़ें