श्योपुर

सरकारी आवास पर फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस को ये है संदेह

प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुबह सरकारी आवास में फंदे पर झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस कर रही विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों की जांच।

श्योपुरAug 01, 2022 / 06:06 pm

Faiz

सरकारी आवास पर फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस को ये है संदेह

श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय में एक प्रधान आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद एक तरफ जहां थाने का स्टाफ सदमे में है तो वहीं, पुलिस महकमा भी स्तब्ध है। फिलहाल, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक पातीराम सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाने के पीछे पुलिस विभाग के सरकारी आवास में घटित बताई जा रही है। सोमवार की सुबह उनका शव सरकारी आवास के भीतर पंखे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें- बाइक पर पटिया बांधकर 80 किमी. घर ले गए थे मां की लाश, अब अधिकारियों पर गिरी गाज, देखें VIDEO


विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों की जांच कर रही पुलिस

फिलहाल, शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अबी आत्महत्या के कारणों को अज्ञात बताया जा रहा है। प्रधान आरक्षक ने काम के तनाव, विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है यह जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल आत्महत्या को लेकर पुलिस विभाग सहित पूरे शहर में चर्चा है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा।

 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की तरह एमपी में गौ-मूत्र खरीदी योजना शुरू करने की मांग, कांग्रेस बोली- हमारी सरकार बनी तो लाएंगे योजना

 

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

Hindi News / Sheopur / सरकारी आवास पर फांसी के फंदे पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस को ये है संदेह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.