जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक पातीराम सोलंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाने के पीछे पुलिस विभाग के सरकारी आवास में घटित बताई जा रही है। सोमवार की सुबह उनका शव सरकारी आवास के भीतर पंखे पर लटका मिला था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बाइक पर पटिया बांधकर 80 किमी. घर ले गए थे मां की लाश, अब अधिकारियों पर गिरी गाज, देखें VIDEO
विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल, शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अबी आत्महत्या के कारणों को अज्ञात बताया जा रहा है। प्रधान आरक्षक ने काम के तनाव, विभागीय प्रताड़ना या पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है यह जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल आत्महत्या को लेकर पुलिस विभाग सहित पूरे शहर में चर्चा है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट से होगा।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो