श्योपुर

इन 116 गांवों में शुरू होगा ‘ग्रीन ऐग’ प्रोजेक्ट

कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट अंतर्गत कलेक्टे्रट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय प्रोजेक्ट टीम द्वारा अब तक के कार्यो की प्रगति प्रस्तुत की गई

श्योपुरFeb 06, 2024 / 10:25 am

Sanjana Kumar

कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट अंतर्गत कलेक्टे्रट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय प्रोजेक्ट टीम द्वारा अब तक के कार्यो की प्रगति प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही बैठक में ग्रीन लैण्डस्कैप मैनेजमेंट प्लान पर चर्चा की गई तथा विभिन्न विभागों के कन्वर्जन से किए जाने वाले कार्यों की योजना प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि प्रोजेक्ट के तहत श्योपुर एवं मुरैना जिले की विजयपुर तथा सबलगढ विकासखण्ड में 98 हजार हेक्टयर भूमि को लक्षित कर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, लाइलीहुड, जैव विविधता, लैण्ड मैनेजमेंट, रिवाईन्स एरिया में सुधार सहित पर्यावरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसमें कुल 116 गांव लिये गये है, जिनमें विजयपुर के 76 तथा सबलगढ के 40 गांव शामिल है।

ये भी पढ़ें : पति के पैर छूकर कोर्ट से साथ निकली पत्नी, दो महीने साथ रहने के बाद भी नहीं मिले दिल, अब हुआ तलाक
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने किया परेशान, यूथ को पसंद आ रहा बचत का ये तरीका

Hindi News / Sheopur / इन 116 गांवों में शुरू होगा ‘ग्रीन ऐग’ प्रोजेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.