श्योपुर

पोते को बचाने तेंदुए से भिड़े दादा-दादी

तेंदुए के जबड़े से छुड़ाकर बचा लाए एक साल के बच्चे को, कूनो नेशनल पार्क के पास धुरा गांव का मामला

श्योपुरAug 19, 2021 / 08:47 am

Hitendra Sharma

श्योपुर. कराहल इलाक में कूनो नेशनल पार्क के पास बसे मोरावन के धुरा गांव में मंगलवार रात तेंदुए ने एक साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर दादा-दादी की नींद खुली तो मंजर देख उनके होश उड़ गए।

जयसिंह और उनकी पत्नी बसंती ने देखा कि तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया है। दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और तेंदुए से भिड़ गए। जय सिंह और बसंती ने तेंदुए के जबड़े से बच्चे को जैसे-तैसे छुड़ाया। इसके बाद तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए।

Must See: अफगानिस्तान से 210 लोगों को सुरक्षित निकाल लाया शिवपुरी का बेटा

जयसिंह और उनकी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन भी मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया। तेंदुए के हमले में घायल एक वर्षीय बालक और उसके दादा-दादी को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, तेंदुए के हमले से गांव में दहशत का माहौल है।

Must See: गूगल ने पकड़ी सोम की चोरी, संचालक नहीं दे सके जवाब

दादा-दादी के साथ सो रहा था पोता
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात जयसिंह गुर्जर बंसती और उनके साथ एक वर्षीय पोता बॉबी सो रहा था। इसी बीच जंगल से तेंदुआ आया और घात लगाकर बॉबी पर हमला कर दिया। उसने बच्चे को दोनों पैरों को जबड़े में दबोच लिया। बच्चे के चीखने पर दादा-दांदी की नींद खुली।

Must See: बारिश को तरसे 16 जिलों के किसान अब नए सिस्टम से उम्मीद

दरअसल कूनो नेशनल पार्क के पास के गांव में अक्सर जंगली जानवरों का आना यहां रह रही आबादी के लिए खौफनाक होता जा रहा है। सिमटते जंगली क्षेत्र और इंसानी दखल के चलते हिंसक जानवर अब मानवीय बस्तियों की ओर रुख करने लगे हैं।

Must See: अस्पतालों की लापरवाही से बंद पड़े प्रदेश के 33 ब्लड यनिट्स

Hindi News / Sheopur / पोते को बचाने तेंदुए से भिड़े दादा-दादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.