जिले में सबसे ज्यादा खराब हालात विजयपुर के बिचपुरी गांव का है। यहां लगातार जारी बारिश के कारण चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी जर आ रहा है। करीब 70 से 80 घर जल भराव में डूबे हुए हैं। भले ही जल भराव से मकान छतिग्रस्त न भी हों, लेकिन मकानों में रखा अनाज और अन्य सामान तो खराब हो ही रहा है। बाढ़ के कारण कई ग्रामीण तो अपने अपने घरों में ही फंस गए हैं। सूचना मिलते ही विजयपुर एसडीएम वी.एस श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए और पानी में डूबे घरों में से ग्रामीणों को बाहर निकाला जा रहा है। बाढ़ प्रभावितों को नजदीक के स्कूलों और छात्रावास में शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- एमपी में अजब तिरंगा यात्रा, तेज बारिश में युवाओं ने नदी के बीच में फहराया तिरंगा, देशभक्ति का अनोखा संदेश, Video