श्योपुर

पानी के लिए खुदवाया ट्यूबवेल, निकल रहीं आग की लपटें, देखें वीडियो

Flames coming out tube well: ट्यूबवेल खनन के दौरान पानी के साथ निकली ज्वलनशील गैस के कारण निकल रही आग की लपटें, दहशत में लोग..।

श्योपुरOct 22, 2024 / 10:43 pm

Shailendra Sharma

Flames coming out tube well: मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक किसान ने ये सोच कर अपने खेत में ट्यूबवेल कराया कि पानी हो जाने से वो अपनी फसलों की सिंचाई अच्छे से कर पाएगा लेकिन अब जब ट्यूबवेल खुदा तो किसान ही नहीं पूरा गांव दहशत में है। दरअसल ट्यूबवेल के गड्ढे से पानी के साथ आग की लपटें निकल रही हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है और लोग डरे हुए हैं । ट्यूबवेल से आग की लपटें निकलने का वीडियो भी सामने आया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
मामला श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के जाखदा जागीर गांव का है। जहां रहने वाला एक किसान अपने खेत में नया बोर खुदवा रहा था। मशीन गड्ढा खोल रही थी और काम अंतिम चरणों में था पानी भी आ गया था लेकिन इसी बीच पानी के साथ आग की तेज लपटें भी बोरवेल के गड्ढे से निकलने लगीं। जिससे हर कोई डरा हुआ है।

यह भी पढ़ें

एमपी में बन रहा यमुना एक्सप्रेस वे से 4 गुना बड़ा Expressway, इन 11 जिलों से गुजरेगा



गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बोरवेल के गड्ढे से निकल रही आग की लपटों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई ज्वलनशील गैस पानी के साथ निकल रही है जिसके कारण आग की लपटें उठ रही हैं। प्रशासन को सूचना ग्रामीणों ने दे दी है लेकिन उनका कहना है कि कोई भी जिम्मेदार गांव नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम एस्कार्ट


Hindi News / Sheopur / पानी के लिए खुदवाया ट्यूबवेल, निकल रहीं आग की लपटें, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.