मामला उस समय चर्चा में आया, जब मतदान के बाद बुधवार रात से घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सामने आए वीडियो में एक शख्स महिलाओं के पीले जोड़े में लोगों की भीड़ से भागता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला के कपड़े पहनकर लोगों से भागता ये शख्स फर्जी वोट डालने के उद्देश्य से पोलिंग बूथ में घुस रहा था। लेकिन इससे पहले की ये अपनी योजना में सफल होता, लोगों ने इसे पहचान लिया, जिसके चलते इसे बूथ से दोड़ लगानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर कस्बे का है।
बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर कस्बे का है।
लोग पहचाने तो फर्जी वोटर ने लगाई दौड़
आपको बता दें कि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तनातनी के हालात देखने को मिले। इन सब के बावजूद क्षेत्र में 77.85 फीसदी वोटिंग हुई, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी। यह भी पढ़ें- शादी हुई पर दूल्हे ने नहीं भरी दुल्हन की मांग, फेरे भी नहीं लिए… वजह कर देगी हैरान
यहां आधे घंटे रोकनी पड़ी वोटिंग
विजयपुर में दिनभर तनाव का माहौल रहा। दोर्द गांव में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी (पीएचई इंजीनियर) ने कुछ लोगों को रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने उनसे मारपीट की। यहां आधे घंटे तक वोटिंग रुकी रही। तेलीपुरा में वोट न डालने का आरोप लगा लोगों ने वीरपुर थाने के सामने जाम लगा दिया। यह भी पढ़ें- जिसे बाघ का शावक समझकर दहशत में आए लोग वो निकली बिल्ली, जानें क्यों हुआ इतना बड़ा कन्फ्यूजन