श्योपुर

नया पश्चिमी विक्षोभ करने आ रहा है मौसम का डबल अटैक, शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट

श्योपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। सर्दी कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

श्योपुरJan 28, 2024 / 08:16 pm

Faiz

नया पश्चिमी विक्षोभ करने आ रहा है मौसम का डबल अटैक, शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों की आबादी को मौसम का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है। रविवार को प्रदेश के अलग-अलग संभागों के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। बात करें श्योपुर की तो रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सर्दी कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान साफ होने से सुबह से यहां अच्छी धूप खिली है।


जनवरी के आखिरी हफ्ते में सूबे के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौमस विभाग की मानें तो जबलपुर संभाग के जिलों में आज और कल बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन इलाकों में बूंदाबांदी होगी। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री के बढ़ोतरी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें- नदियों के जल बंटवारे से एमपी और राजस्थान के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा, दोनों मुख्यमंत्रियों ने लिए बड़े फैसले


इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में जबलपुर संभाग के जिले में बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ – साथ प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड-डे का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने छतरपुर, ग्वालियर, मऊगंज, भिंड, निवाड़ी और मुरैना में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इन इकालों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों के भीतर तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी।

Hindi News / Sheopur / नया पश्चिमी विक्षोभ करने आ रहा है मौसम का डबल अटैक, शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.