श्योपुर

दलितों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अडऩे से भड़के दबंग,दलितों पर बोला हमला,नौ घायल

वीरपुर थाना क्षेत्र का मामला,घायलों में दो महिलाएं भी शामिल,चार घायलों की हालत गंभीर

श्योपुरMay 05, 2020 / 07:56 pm

Laxmi Narayan

दलितों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अडऩे से भड़के दबंग,दलितों पर बोला हमला,नौ घायल

श्योपुर,
मिट्टी लेकर आ रही दलितों की ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबंगो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से अड़ जाने पर विवाद हो गया। इस दौरान दबंगो ने दलितों पर लाठी-फरसों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है।
सोमवार सुबह यह विवाद वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है। पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास और दलित उत्पीडऩ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वीरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि आशाराम मोगिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार सुबह घर के काम के लिए मिट्टी लेकर आ रही थी। जबकि आरोपी पक्ष की ट्रैक्टर-ट्रॉली भी मिट्टी ला रही थी। रास्ते इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में टच हो गई। इस बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष के लोगाो ने लाठी-फरसो से बोले हमले में आशराम मोगिया सहित राजेश मोगिया, वीरेन्द्र, सेवाराम, हरिया, रेशमा,विमला, सुरेन्द्र, सरदार घायल हो गए। सभी घायलों को वीरपुर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से सेवा हरिया, वीरेन्द्र, राजेश को चोट गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में घायल आशाराम मोगिया की रिपोर्ट पर हवल सिंह जादौन, कमल सिंह जादौन, टिंकल जादौन, अजय जादौन,बल्लू जादौन, भूरा जादौन,पंचम जादौन,सरनाम जादौन,मंगल जादौन निवासी बडागांव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का केस दर्ज
वीरपुर थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वीरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि विवाद में दूसरे पक्ष के तीन लोगो को भी चोटे आई है। इसलिए अजब सिंह उर्फ सुमन्त जादौन की रिपोर्ट पर वीरेन्द्र, आशाराम, सरदार,हरिया मोगिया के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Sheopur / दलितों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अडऩे से भड़के दबंग,दलितों पर बोला हमला,नौ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.