प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीता ओबान कूनो नेशनल पार्क में उनकी हदबंदी वाले बाड़े से बाहर निकलकर करीब 15 कि.मी दूरी पर स्थित रिहायशी इलाकों के खेतों की तरफ पहुंच गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे संभवत किसी ग्रामीण द्वारा ही अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के बाद वायरल किया गया है। बताया जा रहा है कि, बाड़े से फरार हुआ चीता अपने इलाके से करीब 15 कि.मी दूरी पर स्थित विजयपुर क्षेत्र के ग्राम झारबड़ौदा में स्थित एक प्याज के खेत मे बैठा नजर आया है। सबसे पहले चीते पर स्थानीय ग्रामीण की नजर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा चीता मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। फिलहाल, वन विभाग की टीम के साथ साथ विजयपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके : जबलपुर, पचमढ़ी और उमरिया में रिक्टर स्केल पर नापी गई ये तीव्रता
बड़ी चूक उजागर
जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान पार्क से भाग गया था। ओबान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव में सामने बाई थी, जिसके बाद सामने आई वीडियो से भी लोकेशन की पुष्टि हो गई। गनीमत रही कि, ओबान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी कंफर्म की जा सकी। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। अब वन विभाग की टीम ओबान को लाने की व्यवस्था कर रही है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब इस नाम से होगी पहचान, अधिसूचना जारी
मध्य प्रदेश बना चीता स्टेट
बता दें कि मध्यप्रदेश 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर एक समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।