श्योपुर

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से भागा चीता ‘ओबान’, रातभर दौड़ते हुए रिहायशी क्षेत्र पहुंच गया, ग्रामीणों में दहशत- VIDEO

हालही में बाड़े से भागे गए चीते ओबान को उनके इलाके से करीब 15 किलो मीटर दूर देखा गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद वन विभाग से रेस्क्यू दल मौके के लिए रवावा हो गया है।

श्योपुरApr 02, 2023 / 02:30 pm

Faiz

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से भागा चीता ‘ओबान’, रातभर दौड़ते हुए रिहायशी क्षेत्र पहुंच गया, ग्रामीणों में दहशत- VIDEO

नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा गया नर चीता ओबान शनिवार रात को बाड़े की फैंसिंग फांदकर भाग निकला। देर रात से चीता ओमान के कूनो नेशनल पार्क से लापता होने की खबर जैसे ही लगी तो वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में पूरी ताकत झोंक दी तो वहीं, इस घटना से अफसरों की सांसे फूल गईं। हालांकि, अभी अभी खबर ये भी सामने आई है कि, हालही में बाड़े से भागे गए चीते ओबान को उनके इलाके से करीब 15 किलो मीटर दूर देखा गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद वन विभाग का अमला तत्काल ही संबंधित लोकेशन के लिए रवाना हो चुका है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीता ओबान कूनो नेशनल पार्क में उनकी हदबंदी वाले बाड़े से बाहर निकलकर करीब 15 कि.मी दूरी पर स्थित रिहायशी इलाकों के खेतों की तरफ पहुंच गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे संभवत किसी ग्रामीण द्वारा ही अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के बाद वायरल किया गया है। बताया जा रहा है कि, बाड़े से फरार हुआ चीता अपने इलाके से करीब 15 कि.मी दूरी पर स्थित विजयपुर क्षेत्र के ग्राम झारबड़ौदा में स्थित एक प्याज के खेत मे बैठा नजर आया है। सबसे पहले चीते पर स्थानीय ग्रामीण की नजर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा चीता मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। फिलहाल, वन विभाग की टीम के साथ साथ विजयपुर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके : जबलपुर, पचमढ़ी और उमरिया में रिक्टर स्केल पर नापी गई ये तीव्रता


बड़ी चूक उजागर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8joo5x

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान पार्क से भाग गया था। ओबान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव में सामने बाई थी, जिसके बाद सामने आई वीडियो से भी लोकेशन की पुष्टि हो गई। गनीमत रही कि, ओबान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी कंफर्म की जा सकी। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। अब वन विभाग की टीम ओबान को लाने की व्यवस्था कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के नसरुल्‍लागंज का नाम बदला, अब इस नाम से होगी पहचान, अधिसूचना जारी


मध्य प्रदेश बना चीता स्टेट

बता दें कि मध्यप्रदेश 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर एक समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Hindi News / Sheopur / कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से भागा चीता ‘ओबान’, रातभर दौड़ते हुए रिहायशी क्षेत्र पहुंच गया, ग्रामीणों में दहशत- VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.