अफ्रीका और नामीबिया से कूनो में बसाए गए चीतों (Cheetah in MP) को कूनो (Cheetah in Kuno National Park) पसंद आने लगा है। कूनो में पैदा हुए उनके शावकों को देसी जंगल आनंद आ रहा है। यहां नदी, पहाड़ और पेड़ों की छांव उन्हें खूब रास आ रही है। मादा चीता ज्वाला के इस शावक की छलांग भी यही बता रही है।
सीएम ने किया ट्वीट
बता दें कि इससे पहले भी सीएम मोहन यादव ने चीतों को कूनो के खुले जंगलों में छोड़ा था। कूनो के साथ ही चीतों का दूसरा घर गांधी सागर अभ्यारण्य भी चीतों से आबाद हो रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी के मऊगंज में तनाव का माहौल, पूरा गांव खाली, सीएम ने की सरकारी नौकरी की घोषणा ये भी पढ़ें: हिंदू नव वर्ष 2025 का राजा सूर्य, इस बार भयंकर गर्मी, जल संकट भी