Cheetah in Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आज सोमवार 18 मार्च को छोड़े जाएंगे चीते, गामिनी और उसके चार शावकों को छोड़ा जाएगा.
Cheetah in Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में सोमवार को मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों (Cheetah Gamini her four Cubs) को छोड़ा जाएगा (Cheetah Released in Kuno national park)। रविवार रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। वहीं सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि कितने चीते छोड़े जाएंगे, इसकी जानकारी सोमवार को दी जाएगी। बता दें, कूनो में अभी 12 चीते खुले जंगल में हैं। इनमें 7 शावक और 5 वयस्क हैं।
अफ्रीका और नामीबिया से कूनो में बसाए गए चीतों (Cheetah in MP) को कूनो (Cheetah in Kuno National Park) पसंद आने लगा है। कूनो में पैदा हुए उनके शावकों को देसी जंगल आनंद आ रहा है। यहां नदी, पहाड़ और पेड़ों की छांव उन्हें खूब रास आ रही है। मादा चीता ज्वाला के इस शावक की छलांग भी यही बता रही है।
बता दें कि इससे पहले भी सीएम मोहन यादव ने चीतों को कूनो के खुले जंगलों में छोड़ा था। कूनो के साथ ही चीतों का दूसरा घर गांधी सागर अभ्यारण्य भी चीतों से आबाद हो रहा है।