बीते चार दशक पूर्व बने कूनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य में दो दशक पूर्व ऐशियाई शेर लाने का जो सपना दिखाया, वो अब साकार होने की संभावना बलवती हो गई है। क्योंकि सिंह परियोजना के दो दशक के इतिहास में पहली बार एक्सपर्ट कमेटी की बैठक कूनो में ही हो रही है, जिससे कूनो की उम्मीदें 100 फीसदी बढ़ गई है। हालांकि शेर शिफ्टेशन का निर्णय एक्सर्पट कमेटी की बैठक के बाद होगा, लेकिन ऐशियाई शेरों के लिए कूनो पूरी तरह मुफीद और तैयार है।