यह भी पढ़ें
लग्जरी गाड़ियां ढुलाई कर रही शराब, पंचायत चुनाव में छलक रहे जाम
दरअसल शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेटा याकूबपुर निवासी किसान यशपाल की करीब 4 बीघा जमीन नेशनल हाइवे पर बनने वाले टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहण की गई है। इस जमीन के एवज में अब किसान को करीब एक करोड रुपए का मुआवजा मिलना है लेकिन मुआवजा देने के बजाय पीड़ित किसान को अधिकारियों के द्वारा चक्कर कटवाएं जा रहे हैं। पीड़ित किसान का आरोप है कि वह पिछले करीब डेढ़ साल से पटवारी कानून को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसको अभी तक उसकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला। किसान की माने ताे इसके लिए लगातार उससे पटवारी पैसों की मांग कर रहा था। परेशाान होकर किसान ने पटवारी को रिश्वत देते समय एक वीडियो भी अपने कैमरे में बनाई है जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यह भी पढ़ें