शामली

शामली से गिरफ्तार शाहरुख से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी यूपी पुलिस की टीम, गिरफ्तारी ने खड़े किए कई सवाल

Highlights

यूपी पुलिस की टीम शाहरुख से पूछताछ करने के लिए जाएगी दिल्ली
शाहरुख काे लेकर दिल्ली पुलिस के टच में बना हुई है यूपी पुलिस
यूपी सीएम के दावों काे भी पाेल खाेल गया माेस्ट वांटेड शाहरुख राणा

शामलीMar 04, 2020 / 10:56 am

shivmani tyagi

sahrukh

शामली। दिल्ली हिंसा के माेस्ट वांटेड शाहरुख काे दिल्ली पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया है लेकिन इस गिरफ्तारी ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शाहरूख शामली क्याें पहुंचा ? सवाल यह भी है कि, क्या यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ की रैली के दाैरान भी शाहरूख शामली में ही था ? सवाल यह भी है कि आखिर यूपी पुलिस और यूपी की इंटेलीजेंस टीम क्या कर रही थी ?
अब इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए यूपी पुलिस की एक स्पेशल टीम दिल्ली जाएगी और शाहरूख से पूछताछ करेगी। यह सभी ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक किसी के पास नही हैं। शाहरूख की गिरफ्तारी से यूपी का ‘शामली’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। इससे पहले कैराना में हुए पलायन को लेकर भी शामली देशभर चर्चाओं में रह चुका है। दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानकर कुख्यात हुए दंगाई शाहरुख राणा को भी अब दिल्ली पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
Noida:

Coronavirus पीड़ित के संपर्क में आए 6 संदिग्धों के सैंपल आए निगेटिव

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि खतरनाक अपराधियों के लिए शामली एक सुरक्षित अड्डा है। शामली ही नहीं यूपी पुलिस के लिए भी यह घटना सबक लेने वाली है कि, दिल्ली पुलिस शामली से इस कुख्यात काे गिरफ्तार कर ले जाती है और यूपी पुलिस काे इसकी भनक तक नहीं लगती।
यह भी पढ़ें

Corona से बचाव के लिए स्‍कूलों को जारी की गई एडवायजरी, इस केमिकल से लगवाएं पोछा

शाहरूख की गिरफ्तारी से दाे दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करने शामली में पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस के खुलासे में यह बात भी सामने आ चुकी है कि शाहरूख शामली से जालंधर जाने की फिराक में था। ऐसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या सीएम की रैली के दाैरान भी शाहरूख शामली में ही था ? माना जा रहा है कि, दिल्ली का मोस्ट वांटेड सीएम योगी की रैली के दौरान शामली में मौजूद था।
यह अलग बात है कि, सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र उग्रवाल इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि, अभी तक जाे जानकारी मिली है उसके मुताबिक शाहरुख बरेली से जालंधर जा रहा था लेकिन इस बीच वह शामली पहुंचा था। अभी तक उसके शामली में रुकने की पुष्टि नहीं हाे रही है फिर भी हम जांच कर रहे हैं। जल्द ( up police ) एक टीम दिल्ली जाकर भी शाहरूख से पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: स्कूलों के बाद सोसायटी में घरेलू कार्य करने वाले लोगों की भी छुट्टी



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के पास सिर्फ इतनी सूचना थी कि शाहरूख बरेली से शामली पहुंचा है और वह जल्द शामली से जालंधर के लिए निकलेगा। इससे पहले कि वह जालंधर के लिए निकल पाता उसे पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यूपी सीएम के दावों की भी खुली पाेल

इस घटनाक्रम ने यूपी सीएम UP CM Yogi Adityanath के दावों की भी पाेल खाेल दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मार्च काे शामली में आयाेजित कार्यक्रम के मंच से कहा था कि, शामली से अब सिर्फ अपराधी ही पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि, शामली में पुलिस का अपराधियों के अंदर खौफ है लेकिन इस घटनाक्रम ने मुख्यमंत्री के इस दावे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
देशद्रोहियों की शरणस्थली भी रह चुका है शामली

शामली से आतंक का यह पहला नाता नहीं है, पूर्व में पंजाब की नाभा जेल से खालिस्तानी आतंकियों को छुड़ाने वाले परमेंद्र उर्फ पेंदा की गिरफ्तारी भी शामली के कैराना से हाे चुकी है। अब देश की बड़ी घटना के मुख्य आराेपी की गिरफ्तारी भी शामली से हुई है।
आखिर किसने दी शामली में शाहरूख काे शरण

बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर शामली में शाहरूख काे शरण किसने दी ? शामली पुलिस काे शाहरूख के शामली में हाेने की भनक ताे नहीं लगी लेकिन अभी भी शामली यानी यूपी पुलिस के लिए इस मामले में करने के लिए काफी कुछ है। पुलिस काे अब यह पता लगाना हाेगा कि शाहरूख काे किसने शरण दी थी। अब देखना यह है कि शामली पुलिस आखिर कब तक इस बात का पता लगा पाएगी।

Hindi News / Shamli / शामली से गिरफ्तार शाहरुख से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी यूपी पुलिस की टीम, गिरफ्तारी ने खड़े किए कई सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.