शामली

शहीदों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा

शामलीFeb 15, 2019 / 11:27 am

Ashutosh Pathak

शामली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए आतंकी हमले में अब तक आधिकारीक तौर 38 जवानों के शहीद होने की खबर हैं जिनमें 12 जवान यूपी से हैं। जहां एक ओर आतंकी हमले में घायल जवानों का इलाज चल रहा है वहीं शहीज जवानों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से 17 ग्लोबमास्टर रवाना कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि यूपी सरकार ने भी जवानों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।
योगी सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रूपये देने की घोषणा की है और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। आपको बता दें कि यूपी के शामली से दो जवान शहीद हो गए हैं। प्रदीप कुमार सीआरपीएफ 21 बटालियन औऱ अमीत 92 बटालियन में तैनात थे।
वहीं दोनों ही जवानों के परिवार में मातम पसरा है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य जहां शहीदों की शहादत पर गर्व कर रहे हैं तो वहीं अपनो को खोने का गम भी है। जिसके वजह से उन्होंने सरकार से बदला लेने की मांग कर दी है।

Hindi News / Shamli / शहीदों के परिजनों के लिए योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.