शामली

यूपी के इस जिले को मिला 738 करोड़ रुपये का बिजलीघर

कैराना पहुंचे सुरेश राणा ने दी जानकारी
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार आए कैराना
कहा- अब अपराधियों का पलायन हो रहा है

शामलीAug 29, 2019 / 04:26 pm

sharad asthana

शामली। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बुधवार को सुरेश राणा कैराना पहुंचे। वहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शामली का काफी विकास किया है। शामली में 738 करोड़ रुपये का बिजलीघर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सुरेश राणा को इन दो जिलों को बनाया गया प्रभारी मंत्री, ब्रजेश पाठक संभालेंगे रामपुर

2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय

बुधवार को कैराना पहुंचे सुरेश राणा ने कहा कि यहां रोडवेज बस स्टैंड खुलने वाला है। इसके साथ ही पानीपत-खटीमा मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। सरकार ने जिले में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम दिया है। उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद भाजपा ने सबसे ज्‍यादा 72 हजार करोड़ रुपये का गन्‍ना भुगतान किया। भाजपा किसानों की हितैषी है। चार महीने के रुके हुए भुगतान को भी जल्‍द दे दिया जाएगा। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा भी पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कैराना पलायन मामले में कहा कि कैराना से अब अपराधियों का पलायन हो रहा है। लोगों में सुरक्षा की भावना जगी है। अब यहां से पलायन कर चुके लोग वापस शहर में आ गए हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Shamli / यूपी के इस जिले को मिला 738 करोड़ रुपये का बिजलीघर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.