यह भी पढ़ें
चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर मजदूरों का हंगामा, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, महिला के सिर में लगी चोट
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 26 जून को थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सेना में भर्ती कराने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों सुरेंद्र निवासी गांव डिंडवाडा थाना राजोखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान, सतीश निवासी गांव नंगला मियां नशीरपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस और सर्वेंद्र निवासी गांव कासिमपुर थाना बाबरी को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से मोबाइल फोन, नकदी, फर्जी दस्तावेज आदि बरामद हुए थे। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। यह भी पढ़ें
खुलासा : चुनावी रंजिश में कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने कराई थी परमवीर तुगाना की हत्या
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों सुरेंद्र और सतीश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी और उनकी निशानदेही पर इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम गोगा थाना राया जनपद मथुरा और अनिल कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम जसौली थाना मांट जनपद मथुरा है। यह भी पढ़ें