जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव गागोर के जंगल में एक खंडहर नुमा ट्यूबवेल पर एक अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से करीब एक दर्जन तमंचे और आधा दर्जन के करीब अधबने तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश अलीशान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शातिर अपराधी पहले भी कई बार अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने शातिर अपराधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।