शामली

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बोले- सपा शासनकाल का भुगतान हमने किया, अब वही हमसे सवाल पूछते हैं

Highlights
– शामली में विपक्ष पर भड़के गन्ना मंत्री सुरेश राणा
– किसानों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
– गन्ना मंत्री ने किसान मेले में योगी सरकार के कामकाज गिनाए

शामलीMar 22, 2021 / 04:00 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली. मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने देश की सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताया। इस दौरान 4 साल के कामकाज पर बोलते हुए उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के शासनकाल का बकाया गन्ना भुगतान योगी सरकार ने कराया था। ऐसे लोग भी गन्ना भुगतान को लेकर हमसे सवाल पूछते हैं।
यह भी पढ़ें- BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अब भाजपा सरकार पर लगाए ये बेहद गंभीर आरोप

शामली की थानाभवन नगर पंचायत में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों व जनपद के एडीएम और सीडीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को गन्ना मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग पिछली सरकारों में शुगर मिल बेच देते थे, वह भी हमसे हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में जब तक आखरी गन्ना मिल में नहीं गया, सरकार ने गन्ना मिल भी बंद नहीं होने दीं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के शासनकाल का बकाया गन्ना भुगतान योगी सरकार ने कराया था, ऐसे लोग भी गन्ना भुगतान को लेकर हम से सवाल पूछते हैं।
उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जितना गन्ना भुगतान उन्होंने पिछले वर्षों में किया था, उससे ज्यादा रिकॉर्ड भुगतान वह कर चुके हैं और गन्ने की पैदावार के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होने से गन्ना किसानों की खुशहाली का भी पता चलता है। सरकार ने हमेशा किसानों के हित की योजना बनाकर काम किया है, जो लोग कृषि कानून को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं उन्हें कभी किसानों की चिंता नहीं थी। कार्यक्रम में गन्ना मंत्री ने रेहड़ी पटरी वालों को दस हजार ऋण देने का प्रशस्ति पत्र सौंपा। वहीं कार्यक्रम में दो किसान को रोटावेटर के साथ ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में ही समूह की महिलाओं को भी चेक धनराशि के प्रशस्ति पत्र बांटे गए।
गन्ना मंत्री ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर रहता था, लेकिन योगी सरकार में यह मुद्दा अब बिल्कुल समाप्त हो गया है। सड़क बिजली पानी आदि सभी व्यवस्थाओं के साथ योगी सरकार ने अपने 4 साल पूरे किए हैं। देश की मोदी सरकार व योगी सरकार पर जनता ने अपने मतदान से मोहर लगाने का काम किया है, उन्हें विश्वास है कि जनता आगे भी उनके साथ है।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- किसी भी हालत में नहीं होगा मंडियों का निजीकरण

Hindi News / Shamli / कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बोले- सपा शासनकाल का भुगतान हमने किया, अब वही हमसे सवाल पूछते हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.