यह भी पढ़ें
घर से महिला की आ रही थी चिल्लाने की आवाज, पहुंचे पड़ोसी तो देखकर रह गए दंग, देखें वीडियो नव वर्ष 2019 के मौके पर एसपी अजय कुमार ने शामली के प्राथमिक विद्यालय नंबर 13 को गोद लिया है। ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिल सके। इसको लेकर एसपी अजय कुमार और बीएसए गीता वर्मा ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां पाई गईं। यहां दीवारों की खिड़कियों पर बोर्ड बनाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। यह भी पढ़ें
इतने लाख की अवैध शराब के साथ दबोचे गए तीन आरोपी, वीडियो देख कर हैरान रह जाएंगे इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब बच्चों को समझाने के लिए दीवारों की खिड़कियों का सहारा लिया जा रहा है, तो कैसे बच्चों की शिक्षा में सुधार करेंगे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से 1-1 स्कूल गोद लेने की अपील की है। जिससे बच्चों का भविष्य सुधरे और प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भी उत्तम हो सके।