यह भी पढ़ें
कांवड़ लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचा मुस्लिम युवक तो चारों तरफ गूंजने लगे भोले के जयकारे
बता दें कि इन दिनों कांवड़ यात्रा अंतिम दौर में है। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच लाखों कांवड़िये अपने क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं। कहीं पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ियों पर हेलीकाॅप्टर से फल बरसाए जा रहे हैं तो कहीं उनकी थकान उतारने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी बीच शामली पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खुद जिले के एसपी अजय कुमार एक कांवड़िये के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शामली पुलिस की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। शामली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी’ लिखा है। बता दें कि एसपी अजय कुमार कांवड़ चिकित्सा शिविर में का उद्धघाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने शिविर में आए शिव भक्तों की सेवा की। यह भी पढ़ें
VIDEO: शिव की भक्ति संग देशभक्ति का संगम देख आप हो जाएंगे हैरान
विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों से भी की अपील वायरल वीडियो के संबंध में जब एसपी अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही कांवड़ियों सेवा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान एसपी अजय कुमार ने अपने महकमे के अन्य पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह सिर्फ सुरक्षा ही नहीं लोगों की सेवा भी करें। वहीं कांवड़िये की मसाज करने पर उन्होंने कहा कि कांवड़िये हरिद्वार से चलकर दूर-दराज के क्षेत्रों में जा रहे हैं। मैंने सच्चे मन से कांवड़िये के पैर दबाकर उनके सफर की थकान उतारने का प्रयास किया है। यह भी पढ़ें