यह भी पढ़ें
Bulandshahr में चक्रवात के बाद ‘बर्फबारी’ से फसल तबाह, किसानों ने जाम किया हाईवे दरअसल, शामली झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ढोकपुरा में होली के दिन तमंचे से फायरिंग करते हुए एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरे हुए थी। जैसे ही मामला शामली पुलिस के संज्ञान में आया तो, तत्काल उन्होंने वीडियो की आईटी टीम से जांच कराते हुए युवक की शिनाख्त के लिए एसपी विनीत जयसवाल ने झिंझाना पुलिस को आदेश दिए और इसके साथ ही पुलिस की दो विशेष टीमों का युवक की गिरफ्तारी के लिए गठन किया। यह भी पढ़ें
एक्शन में सहारनपुर एसएसपी, लंबे समय से थानों पर जमे चार थानेदार हटाए इसके बाद पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर युवक की पहचान की। युवक की पहचान भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे सुमित चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए हर्ष फायरिंग की थी। युवक एम.टेक फर्स्ट ईयर का छात्र है। इसके बाद पुलिस टीम ने सुमित चौहान और उसके साथी सुरेश पुत्र सुखवीर निवासी गांव अशरफपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों युवकों की सब्जी एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी शामली विनीत जायसवाल का कहना है कि फायरिंग करने वाले और फायरिंग करते समय वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।