शुक्रवार की दोपहर कैराना कोतवाली के यमुना खादर में गांव मोहम्मदपुर राई के पास एक अज्ञात शव यमुना नदी में तैरता नजर आया। मृतक पैंट शर्ट पहने हुए था। कुछ ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन देर शाम तक भी कोई पुलिस वाला मौके पर नही पहुंचा, जबकि शव कुछ दूरी तक तैरने के पश्चात झाड़ियों में जाकर फंस गया। सूचना के बावजूद पुलिस के मौके पर नही पहुंचने के संबां में जब कैराना कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह से फोन पर वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने भी यमुना में शव पडे होने की सूचना नही दी है। उार, गौरतलब है कि यमुना में गांव मोहम्मदपुर राई के पास यमुना में अज्ञात शव के फोटो भी सोशल मीडिया पर तैरने शुरू हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस संवेदनहीनता का परिचय देते हुए सूचना नही होने का दावा कर रही है।
शव बहने का करते हैं इंतजार
नदियों और राजवाहों में अक्सर शव मिलने की खबरें आती रहती है, लेकिन इन शवों को लेकर पुलिस अक्सर अपनी संवेदनहीनता का परिचय भी देती नजर आती है। पुलिस शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने और उसकी पहचान सुनिश्चत कराने के बजाय उसके पानी में बहकर आगे निकलने का इंतजार करती है। कैराना कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि यमुना नदी में शव बहकर आने की कोई सूचना नहीं है, पुलिस को गांव में भेजा गया है।
नदियों और राजवाहों में अक्सर शव मिलने की खबरें आती रहती है, लेकिन इन शवों को लेकर पुलिस अक्सर अपनी संवेदनहीनता का परिचय भी देती नजर आती है। पुलिस शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने और उसकी पहचान सुनिश्चत कराने के बजाय उसके पानी में बहकर आगे निकलने का इंतजार करती है। कैराना कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि यमुना नदी में शव बहकर आने की कोई सूचना नहीं है, पुलिस को गांव में भेजा गया है।