शामली

… ..वो जलता रहा और चिल्लाता रहा की उसने प्यार में दिया धोखा

शरीर पर आग लगते ही युवक छटपटाने लगा। इधर-उधर दौड़ने लगा। चीखते हुए कहा, “जिससे प्यार किया उसने छेड़छाड़ का केस करने की धमकी दी। शादी करने से मना कर दिया। मुझे धोखा दिया।” डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पूरा मामला शामली के थानाभवन क्षेत्र का है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
 

शामलीNov 07, 2023 / 10:21 am

anoop shukla

जिससे प्यार किया, उसने ही दर्ज करा दिया केस… ..वो जलता रहा और चिल्लाता रहा की उसने प्यार में दिया धोखा

शामली । जिले में प्रेमिका को बेवफाई से आहत युवक खुद पर ही आग लगा किया।वह प्रेमिका के शादी से इनकार करने और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी से परेशान था। आग की लपटों में घिरे युवक को देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने कंबल डालकर युवक को बचाया और उसे अस्पताल भिजवाया।
चीखता रहा…जिससे प्यार किया ,उसने धोखा दिया

शरीर पर आग लगते ही युवक छटपटाने लगा। इधर-उधर दौड़ने लगा। चीखते हुए कहा, “जिससे प्यार किया उसने छेड़छाड़ का केस करने की धमकी दी। शादी करने से मना कर दिया। मुझे धोखा दिया।” डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पूरा मामला शामली के थानाभवन क्षेत्र का है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
एक साल से था प्रेम संबंध

पुलिस के मुताबिक, उस्मानपुर गांव के रहने वाले विनय की शामली निवासी एक विधवा महिला से एक साल पहले दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवक भी महिला के मकान के सामने किराए पर रहने लगा। दोनों के बीच शादी की रजामंदी हो गई। हालांकि, कुछ दिनों से महिला विनय से नहीं मिल रही थी। यहां तक कि उस पर कर्जा होने की बात कहते हुए शादी करने से भी मना कर दिया।
प्रेमिका के केस दर्ज कराने से हुआ आहत

सोमवार को विनय महिला थाने पहुंचा। यहां उसने शिकायत कर शादी कराने की मांग की। इससे पहले ही महिला ने उस पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी। इससे परेशान होकर विनय ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
प्रेमिका ने महिला थाने पर बुलाया था

विनय ने कहा, ”मुझे प्रेमिका ने महिला थाना और कोतवाली के सामने ऐश्वर्या शोरूम पर बुलवाया था। फिर खुद थाने के अंदर चली गई। क्योंकि उसको दूसरा कोई युवक पसंद आ गया। मैं अब मरना चाहता हूं। मेरे साथ धोखा किया गया है। उसने मुझे धोखा दिया है।”
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

घटना के बाद पुलिस ने लोगों के साथ आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाया गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की मानें तो विनय 80 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसकी हालत नाजुक है। यही कारण है कि उसे मेरठ रेफर किया गया है।
SP शामली बोले

शामली एसपी अभिषेक ने कहा, ”कर्ज के कारण विधवा ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके कारण युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, ऐसी बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Shamli / … ..वो जलता रहा और चिल्लाता रहा की उसने प्यार में दिया धोखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.