हमास-इजराइल युद्ध को लेकर भी की गई थी भड़काऊ पोस्ट
शामली के कैराना से हाल ही में पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार किया था। इन्होंने हमास और इजराइल युद्ध को लेकर भड़काऊ स्टेटस अपने सोशल एकाउंट पर अपलोड किया था। इस स्थिति के बाद खूफिया तंत्र ने प्रशासन को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आगामी त्योहारी सीजन में कुछ लोग माहोल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
शामली के कैराना से हाल ही में पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार किया था। इन्होंने हमास और इजराइल युद्ध को लेकर भड़काऊ स्टेटस अपने सोशल एकाउंट पर अपलोड किया था। इस स्थिति के बाद खूफिया तंत्र ने प्रशासन को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आगामी त्योहारी सीजन में कुछ लोग माहोल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। धारा 144 लागू होने के बाद अब शामली में कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जीऩुसार सभा या जलसा नहीं कर सकेगा। लोग अपने साथ हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे। कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा भाषण या सभा नहीं करेगा जिससे किसी अन्य जाति धर्म के व्यक्ति को आघात पहुंचता हो। जिले की सीमा के अंदर किसी भी सार्वजनिक या सरकारी भवन के पास कोई भीड़ नहीं जुट सकेगी। कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार, कृपाण चाकू आदि लेकर नहीं चल सकेगा। आवश्यकत वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं करेंगे और यातायात को बाधित नहीं करेंगे। इसके साथ कई शर्तें धारा 144 के साथ लागू हो जाती हैं।