एक साथ आने-जाने के लिए Toll Tax देने पर भी नहीं मिलेगी छूट, NHAI ने जारी किया सर्कुलर
19 तारीख तक बंद रहेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल
अचानक (Weather) मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने (School Closed) स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिये है। यह फैसला बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है। जिसके चलते पहली से आठवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्रों की छुट्टी बढ़ाने के आदेश दिये गये है। तीन दिनों तक स्कूलों की छुट्टी की गई है। 17 से 19 जनवरी तक जिले के सभी एक से आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
बीएसए ने स्कूलों में भेजे छुट्टी के आदेश, कई जगह बदला गया समय
वहीं बीएसए ने जिले के सभी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी के आदेश दिये है। इसके साथ ही इस दौरान स्कूल खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। अब 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही वेस्ट यूपी के कई जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। स्कूल सुबह सात या आठ की जगह नौ बजे खुलेगा।