शामली

Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस सीट को लेकर राजनाथ सिंह हुए सख्‍त, अपने उम्‍मीदवार को देना चाहते हैं मौका!

– भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवारों की पहली सूची में नहीं मिला कैराना का नाम
– कैराना लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को होगा मतदान
– गठबंधन और कांग्रेस कर चुकी है यहां से अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान

शामलीMar 22, 2019 / 09:55 am

sharad asthana

Rajnath singh

शामली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुरुवार को जारी हुई उम्‍मीदवारों की पहली सूची में कैराना का नाम भी गायब रहा, जबक‍ि इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। कैराना लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। यहां 18 मार्च से नामांकन भी शुरू हो चुके हैं जो 25 मार्च तक होंगे। कैराना से गठबंधन और कांग्रेस ने भी अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में भाजपा का यहां से प्रत्‍याशी घोषित न करना चौंकाने वाला रहा।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2019: भाजपा इस दलित सांसद का टिकट काटकर सपा के पूर्व सांसद को देगी मौका!

चल रही हैं कई चर्चाएं

भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची में कैराना से उम्मीदवार का नाम घोषित न करने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कैराना से मृगांका सिंह का टिकट ना होकर किसी अन्य उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। जबक‍ि कई इवसके पीछे भाजपा के शीर्ष नेताओं का हस्तक्षेप बता रहे हैं। इस वजह से कैराना के टिकट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को कैराना से उम्‍मीदवार का ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से होगा भाजपा के धुरंधर खिलाड़ी का मुकाबला

उपचुनाव में हार गई थीं मृगांका

पिछले साल मई 2018 में कैराना में हुए उपचुनाव में हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भाजपा कैराना सीट को गंवाना नहीं चाहती है, इसलिए पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सूत्रों की मानें तो कैराना से कद्दावर नेता स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह के बहुत करीबी माने जाने वाले गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस सीट को लेकर गंभीर हैं। माना जा रहा है क‍ि कैराना लोकसभा सीट से टिकट को लेकर राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के चलते उम्‍मीदवार की घोषणा में देरी हुई है।
यह भी पढ़ें

भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

यह लगाया जा रहा कयास

कयास लगाए जा रहे हैं कि कैराना से पार्टी किसी और प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। जबकि राजनाथ सिंह हुकुम सिंह के बेटी मृगांका सिंह को चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं। इन्हीं सब रस्साकशी के बीच अभी तक कैराना लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने उम्मीदवार का चयन नहीं किया है। इस बारे में मृगांका सिंह का कहना है क‍ि उन्‍हें बहुत पहले पार्टी की तरफ से तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा गया था। उन्‍हें उम्‍मीद हैं क‍ि टिकट उन्‍हें ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें

लाेकसभा चुनाव 2019: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की पहली सूची जानिए किस सीट से काैन लड़ेगा चुनाव

Hindi News / Shamli / Lok Sabha Election 2019: यूपी की इस सीट को लेकर राजनाथ सिंह हुए सख्‍त, अपने उम्‍मीदवार को देना चाहते हैं मौका!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.