शामली

UP में कुछ बड़ा होने वाला है? राकेश टिकैत ने क्यों कहा- बहुत दिन से गोली नहीं चली, अब तैयार रहो

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने किसानों से किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार रहने को कहा। उनका कहना है कि आंदोलन अब बलिदान मांग रहा है।

शामलीMar 18, 2023 / 12:41 pm

Rizwan Pundeer

मंच से बोलते राकेश टिकैत(बायें), पंचायत में जमा किसान(दायें)

किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से आने वाले समय में बड़े बलिदान के लिए तैयार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बहुत खरतनाक है, अगर किसान कमजोर पड़े तो जमीनें तक छीन ली जाएंगी। ऐसे में आंदोलन को मजबूत रखना होगा।


क्या बड़े आंदोलन का ऐलान करेगी BKU?
टिकैत ने शामली के गांव भाजू गांव में हुई पंचायत में ये बातें कहीं। टिकैत ने कहा, “ऐसी सरकार इस समय है, जो किसान की बात सुनने को तैयार नहीं है। किसानों के संगठनों को तोड़कर किसानों को कमजोर किया जा रहा है, जिससे कोई इनके खिलाफ बोल ना सके। हमें अगर सरकार से लड़ना है तो मजबूती के साथ आंदोलन करना होगा।”
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगे कहा, “हमने किसान आंदोलन को बीते कुछ सालों में कमजोर कर दिया है। बहुत दिन से हम पर लाठी और गोली नहीं चली है। हमें जमीनों को और किसानों को बचाना है तो गोली-लाठी के लिए तैयार रहना होगा। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानी देनी होगी।”

यह भी पढ़ें

‘फिर थाने में रिपोर्ट करा देना…’ राकेश टिकैत ने किसानों को बताया ट्यूबवेलों से मीटर हटाने का तरीका



राकेश टिकैत के इस बयान के बाद ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में भारतीय किसान यूनियन की ओर से कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा का भी हिस्सा है, ऐसे में किसान मोर्चा के साथ मिलकर भी किसी आंदोलन का ऐलान हो सकता है।

महापंचायत के दौरान मंच पर बैठे राकेश टिकैत और दूसरे किसान नेता IMAGE CREDIT:

इंटरचेंज के लिए हुई पंचायत

भाजू गांव के पास से दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। एक्सप्रेसवे से गांव के लिए इंटरचेंज बनाने, यानी एक्सप्रेसवे में कट की मांग गांव के लोग कर रहे हैं। अफसरों की ओर से ये बात ना माने जाने पर शुक्रवार को ये पंचायत की गई है।

Hindi News / Shamli / UP में कुछ बड़ा होने वाला है? राकेश टिकैत ने क्यों कहा- बहुत दिन से गोली नहीं चली, अब तैयार रहो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.