शामली

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी ने गमजदा बेटे से कही ऐसी बात, चारों तरफ हो रही चर्चा: आप भी देखें वीडियो

शहीदों से परिजनों से मिलने शामली पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी
दोनों भाई-बहन ने शहीद के परिजनों को गले लगाकर सात्वना दी
राहुल बोले- इस दर्द को समझता हूं, मैंने भी अपने पिता को खोया है

शामलीFeb 20, 2019 / 07:43 pm

Iftekhar

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी ने गमजदा बेटे को कही ऐसी बात, चारों तरफ हो रही चर्चा: आप भी देखें वीडियो

शामली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन व महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीएरपीएफ के जवान अमित कुमार की तेरहवीं में पहुंचे। इस दौरान दोनों भाई-बहन ने शहीद के परिजनों से एक-एककर बात की। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पिता के खोने का दर्द क्या होता है। यह मैं समझता हूं, क्योंकि मैंने भी अपने पिता को खोया है। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर और पश्चमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

परिजनों को मदद का दिया भरोसा
राहुल और प्रियंका गांधी बुधवार दोपहर को शहीद जवान अमित कुमार की तेरहवीं में शामली के रघुनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस बीच राहुल ने मीडिया के सवालों पर कहा, आज दुख का विषय है। मैं कुछ नहीं बोलूंगा। कुछ देर वहां रुकने के बाद वे शहीद प्रदीप कुमार के घर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

priyanka Gandhi

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में शामली के लाल प्रदीप कुमार और अमित कुमार भी शहीद हो गए थे। अमित कुमार छह भाई बहनों में सबसे छोटे थे और 2017 में ही सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। बुधवार को जवान अमित कुमार की तेरहवीं थी। तेरहवी शामली के रघुनाथ मंदिर में हो रही थी। इसी बीच अचानक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने की जानकारी मिली। राहुल और प्रियंका गांधी का काफिला दिल्ली से पानीपत के रास्ते सडक़ मार्ग से शामली पहुंचा।

priyanka Gandhi

गमजदा बेटे को राहुल ने दिया अपना नम्बर
अमित कुमार की तेरहवीं में शामिल होने के बाद वे शहीद जवान प्रदीप कुमार के घर गए। इस दौरान उनके साथ काफी लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। शहीद प्रदीप के परिजनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी ने गले लगाकर सांत्वना दी और उनसे बातें कीं। परिजनों से उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस उनके साथ है। इस दौरान उन्होंने अपने पिता की मौत का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह इस दुख से परिचत हैं। उनके पिता के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था। उन्होंने अपने पिता को खोया है। वह इस दुख को समझते हैं।

priyanka Gandhi
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह शहीद के परिवार पर गर्व करते हैं। उन्होंने बेटे को पढ़ाने में अपनी जमापूंजी लगा दी और बेटे ने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया। राहुल ने शहीद जवान प्रदीप के बेटे को अपने पीए का नम्बर भी दिया और जरूरत पड़ने पर बात करने को कहा।

Hindi News / Shamli / शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी ने गमजदा बेटे से कही ऐसी बात, चारों तरफ हो रही चर्चा: आप भी देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.