शामली

Pulwama Terror Attack: शहीद प्रदीप का अंतिम संस्कार, पिता का शरीर जलता देख दौड़ा बेटा…हर आंखे हो गई नम, देखें पूरा वीडियो

Pulwama Attack में शहीद CRPF प्रदीप और अमित के आखिरी विदाई में उमड़ा जम सैलाब, लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

शामलीFeb 16, 2019 / 03:05 pm

Ashutosh Pathak

शहीद प्रदीप और अमित का अंतिम संस्कार, पिता का शरीर जलता देख दौड़ा बेटा…हर आंखे हो गई नम, देखें पूरा वीडियो

शामली। पुलवामा में शहीद हुए जवान अमित और प्रदीप का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात शामली लाया गया। जहां आज सुबह दोनों शहीदों के गांव में सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंचे। जहां जवानों की अंतिम यात्रा निकाली गई और उनको अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर भारक सरकार की ओर से सासंद सत्यपाल सिंह और यूपी सरकार की ओर से मंत्री सुरेश राणा पहुंचे।
ये भी पढ़ें: VIDEO-Pulwama Attack:सभी की आंखों से बह रहे थे आंसू, परिजन अपनी इस मांग पर अड़े थे, तभी आधी रात को शहीद के घर पहुंचे मंत्री

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार, दोस्त-यार के साथ पूरे गांव की आंखे नम रही। लोग जहां जवानों की एक-एक बात याद कर के बेचैन हो रहे हैं कि अब उनका साथी उनके बीच कभी वापस नहीं लौट के आएगा, तो वहीं परिवार अपने बेटे, भाई, पिता को चिता को देख कर बेसुध खड़े हैं। वहीं सीआरपीएफ जवान प्रदीप का बेटा पिता के शरीर को चिता में जलता देख बेचैन हो गया और उस और दौड़ने की कोशिश की हालाकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभाल लिया।
ये भी पढ़ें: Breaking #Pulwama_Attack :जवानों का शव देख भावुक हो गईं फायर ब्रांड नेता, गुस्से में साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता सिद्धू और अय्यर पर दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि अमित कुमार रेलपार कॉलोनी निवासी है, जबकि प्रदीप कस्बा बनत का निवासी थे। दोनों शहीदों के अंतिम संस्कार में बागपत सासंद सत्यपाल मलिक और योगी सरकार में मंत्री और विधायक सुरेश राणा भी पहुंचे। वहीं शहीद के अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और नम आंखों से शहीज को विदाई दी। साथ ही इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगे।
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: जवानों की शहादत के बाद सपा नेता आजम खान के बिगड़े बोल, कहा-ये तो होना ही था, देखें पूरा वीडियो

Hindi News / Shamli / Pulwama Terror Attack: शहीद प्रदीप का अंतिम संस्कार, पिता का शरीर जलता देख दौड़ा बेटा…हर आंखे हो गई नम, देखें पूरा वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.