शामली

अस्पताल में बने शौचालय में टॉयलेट गई थी महिला, अचानक गूंजने लगी बच्चे की किलकारी, परिजनों ने किया हंगामा- देखें वीडियाे

Highlights

प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी अस्पताल में सास के साथ पहुंची थी महिला
सास का आरोप अस्पताल पहुंचने पर गायब मिली डॉक्टर
परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर किया हंगामा

 

शामलीNov 29, 2019 / 05:50 pm

Nitin Sharma

demo

शामली। कांधला (CHC) सीएचसी में डॉक्टरों (Doctor) की घोर लापरवाही के चलते एक महिला ने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया है। महिला को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था, लेकिन व्यवस्था और डॉक्टरों के न मिलने पर दर्द से परेशान गर्भवती महिला अकेले ही शौचालय (Toilet) चली गई। जहां उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ हंगामा किया।

शादी में चंडीगढ़ जा रहे परिवार की ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियों कार, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल- देखें वीडियो

दरअसल मामला शामली जनपद के कांधला सीएचसी का है। यहां कस्बे के मौहल्ला खेल निवासी महिला खुशनुमा को प्रसव पीड़ा हुई तो, महिला को उसकी सास साजो अस्पताल लेकर पहुंची। उस समय वहां पर डॉक्टर नहीं थे। साजो ने बताया कि जब उन्होंने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि डॉक्टर खाना खाने के लिए घर पर गई हुई है। इसबीच ही महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। महिला को दर्द ज्यादा बढऩे पर वह तडफ़ते हुए अस्पताल में बने टॉयलेट में जा घुसी। वहीं पर उसने बच्चे को जन्म दे दिया। नवजात की किलकारी हॉस्पिटल में गूंजने लगी और जब परिजनों को इस लापरवाही का पता लगा, तो वह भी अस्पताल पहुंच गये। अस्पताल में डॉक्टरों की इस लापरवाही पर परिवार ने जमकर हंगामा काटा। टॉयलेट में बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में महिला को जच्चा बच्चा वार्ड में शिफ्ट किया गया।

Video: पुलिस को शिकायत देने जा रही 2 सौतन महिलाओं में थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

 

डॉक्टर ने कहा महिला उनके पास आने की जगह चली गई थी टॉयलेट

वही इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव पीड़ा से परेशान महिला खुशनुमा उनके पास तक नहीं पहुंची। वह पहले ही टॉयलेट में चली गयी थी। वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया। जब हमें जानकारी हुई तो तत्काल महिला व उसके नवजात बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जहाँ पर दोनो की हालात सामान्य है।

Hindi News / Shamli / अस्पताल में बने शौचालय में टॉयलेट गई थी महिला, अचानक गूंजने लगी बच्चे की किलकारी, परिजनों ने किया हंगामा- देखें वीडियाे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.