शामली

आटे के बोरे में मिला एक करोड़ रुपये का यह नशीला पदार्थ

पुलिस ने मौके से एक कार और ट्रक जब्त किया है
पांच गिरफ्तार, तीन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार
नशीला पदार्थ की तस्करी में कई साल से थे सक्रिय

शामलीMay 17, 2019 / 02:27 pm

virendra sharma

आटे के बोरे में मिला एक करोड़ रुपये का यह नशीला पदार्थ

शामली. झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेरठ-करनाल हाइवे पर केरटू गांव स्थित न्यू चंडीगढ़ पंजाबी ढ़ाबे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया हैै। मौके से गिरफ्तार पांच तस्करों से 20 क्विंटल नशीला पदार्थ (डोडा पोस्ट) बरामद किया हैं। इसकी कीमत मार्केट में करीब एक करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

आजम खान ने अचानक बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, बोले—बेचना चाहता हूं अपने हथियार

शामली एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से नशीला पदार्थ आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे के गांव केरटू के पास स्थित न्यू चंडीगढ़ ढाबे पर दबिश दी। यहां पुलिस ने एक कार और ट्रक पकड़ा है। ट्रक से डोडा पोस्ट से भरे हुए करीब 68 बोरे पुलिस ने बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने झिंझाना निवासी कंवर सिंह, ईदगाह रोड मुजफ्फरनगर निवासी काला उर्फ महबूब, सहारनपुर निवासी तनसीर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी मोहम्मद इरफान व ओमप्रकाश के रुप में की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक कार व एक ट्रक पुलिस ने जब्त किया है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में झिंझाना पुलिस को यह सबसे बड़ी सफलता मिली है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि मादक पदार्थ के लिए एक ट्रक अहमदाबाद से चला था। इसमें उदयपुर से मादक पदार्थ लोड किया गया था। एसपी ने बताया डोडा की तस्करी में ढाबा संचालक वाहिद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ढाबा संचालक वाहिद समेत तीन फरार है। इसमें ट्रक चालक मुनव्वर भी फरार है।
यह भी पढ़ें

छोटी बेटी से पिता करता था ये डिमांड, विरोध करने पर बड़ी बेटियों का काट दिया गला

 

Hindi News / Shamli / आटे के बोरे में मिला एक करोड़ रुपये का यह नशीला पदार्थ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.